गांव में फोन का टावर नहीं होने से लोग परेशान, अपनों से नहीं हो रही बात

टेलिकॉम कंपनियां आए दिन अपने टैरिफ में इजाफा कर रही हैं, लेकिन सर्विस के नाम पर ग्राहकों को सिर्फ ठगा जा रहा है। कॉल ड्राप और नेटवर्क की समस्या से लोगों को देश में अभी भी काफी परेशानी हो रही है। ऐसा ही यूपी के बुलंदशहर में स्याना के पास स्थित बंबोरा सहित कई गांवों के लोग टेलिकॉम नेटवर्क की वजह से परेशान हो रहे हैं। नेटवर्क का आलम है कि लोगों को अपने घरों की छतों पर चढकर बात करना पड़ रहा है। नेट की हालत तो इतनी खराब है कि कोई भी साईट खोलने पर केवल बफरिंग हो रही है। कई बार टेलिकॉम कंपनियों के अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। बता दें कि गांव में पहले एक कंपनी का टावर लगा था। टावर को गांव में 10 साल के अनुबंध पर लगाया गया था, लेकिन कंपनी के कर्मचारी 10 साल पूरा होने से पहले ही टावर से उपकरण निकाल कर ले गए। टावर नहीं होने से स्याना कस्बे के आस-पास के कई गांवों के लोगों फोन के नेटवर्क नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है।

About Post Author