कोविड पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र से मांगा स्थिति से निपटने के लिए नेशनल प्लान

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती बरतते स्वत: संज्ञान लिया है। गुरुवार को कोर्ट ने केंद्र सरकार से कोरोना से निपटने के लिए उनकी तैयारियों को लेकर जवाब मांगा है। इस बीच हरीश साल्वे की नियुक्ति एमिकस क्यूरी के पद पर की गई है। बता दें, कोरोना से निपटने के लिए आखिर केंद्र सरकार ने क्या तैयारियां कर रखी हैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार अहम मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा है। इसमें पहला मुद्दा ऑक्सीजन की सप्लाई, दूसरा- दवाओं की सप्लाई, तीसरा- वैक्सीन देने वैक्सीन देने का तरीका और प्रक्रिया और चौथा- लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो, कोर्ट को नहीं। वहीं, इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।

About Post Author