Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोरोना से ठीक हुए मरीजों में मिले टीबी के लक्षण

कोरोना से ठीक हुए मरीजों को अब टीबी की समस्या सताने लगी है। विशेषज्ञों ने इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जिन मरीजों को बुखार, खांसी, जुकाम और थकान की शिकायत होने पर इसको नजरअंदाज न करें ये लक्षण टीबी के हो सकते हैं। बता दें, मेरठ के मेडिकल कॉलेज की ओपीडी एवं पोस्ट कोविड क्लीनिकों में कई मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार कि संक्रमण के अलावा अत्यधिक तनाव से भी हालत खराब होने पर भी टीबी की बीमारी जकड़ सकती है। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डा. अरविंद ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी में एक साथ इतने मरीज कभी नहीं मिले। बुखार, खांसी, जुखाम व अत्यधिक थकान वाले हर एक मरीज को टीबी जांच कराने के लिए बोला जा रहा है। इनमें कोरोना से ठीक हुए मरीजों की तादाद ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के दौरान कुछ मरीजों के फेफड़ों में पानी भर गया था जिससे कैविटी बन गई और बलगम में खून आने लगा। जांच कराने के बाद पता चला मरीजों को टीबी है।

Exit mobile version