कोरोना संक्रमण पर ऑनलाइन पोस्टर पेंटिंग कंपटीशन

राजतिलक शर्मा

लॉकडाउन के दौरान अपनी कला प्रतिभा को पैंटिंग के जरिए व्यक्त करना और उसके जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य भी काबीले तारीफ है। एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकारी स्तर पर सावधानियां बरतने का संदेश अनेक माध्यमों से प्रसारित किया जा रहा है। इसी को लेकर शहर के आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में कोरोना संक्रमण पर ऑनलाइन पोस्टर पेंटिंग कंप्टीशन किया गया। इस कंप्टीशन में उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, देहरादून, जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा, लॉयड कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ग्रेटर नोएडा, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम परिसर, गाजियाबाद, एमिटी विश्वविद्यालय, टीएमयू, मुरादाबाद सहित कई कॉलेज के कुल 309 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

छात्रों ने इसमें रचनात्मक पेंटिग, स्लोगन, शॉर्ट स्टोरी से कोरोना की जंग में अलग- अलग संदेश दिया। उन्होंने तस्वीर के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि आज कोरोना वायरस सर्प के रुप में पृथ्वी को लपेटे हुए है। उससे बचने के लिए हमें घर में रहकर कोरोना जैसे असुर का संहार करना है। पेंटिग के माध्यम से बताया है कि संयम, शाति और सामाजिक दूरी बनाकर ही इसका नाश किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है।

About Post Author