कोरोना संक्रमण की चपेट में नेत्रहीन माता – पिता की एकलौती संतान की मौत, आखिरी आस टूटने से सदमे परिवार

कोरोना महामारी ने सैकड़ों हस्ते खेलते परिवारों को उजाड़ के रख दिया है। ऐसी ही दर्दनाक घटना राजधानी दिल्ली से सामने आई हैं। नेत्रहीन माता-पिता के एक मात्र जीने का सहारा 9 माह का मासूम संक्रमण की चपेट में आ गया। सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में मासूम की गुरुवार शाम को मौत हो गई। पूर्व बीजेपी विधायक जितेंद्र सिंह ने मसूम कृशु को पुरानी सीमापुरी के शवदाहग्रह में दफना दिया। कृशु के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था जो पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहते हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि दोनों माता-पिता नेत्रहीन हैं। रिश्तेदार ने बताया कि कृशु की मां करीब 18 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी और चूंकि उसने बच्चे को स्तनपान कराया था तो वह भी बीमार हो गया। कुछ दिनों पहले कृशु को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बृहस्पतिवार तड़के उसकी मौत हो गई। उसके पिता शशांक शेखर (26) ताहिरपुर के राजीव गांधी सुपर स्पैश्यिलिटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। बच्चे की मां ज्योति ने रोते हुए फोन पर बताया,”उन्हें नहीं पता कि आज उन्होंने अपना प्यारा कृशु खो दिया है। कृपया उन्हें मत बताना। अब मैं उन्हें भी नहीं खोना चाहती।”

About Post Author