कोरोना: लगातार धीमी हो रही संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में करीब 3 लाख केस हुए दर्ज

देश में पिछले 2 महीनों से जारी कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में करीब 3 लाख नए केस सामने आए हैं जबकि महामारी के कारण तकरीबन 4 हज़ार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। दरअसल, पिछले दिनों देश में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ गया था कि एक दिन में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आने लगे थे। स्वास्थ्य विभाग की चुस्ती और सतर्कता के कारण टेस्टिंग के दौरान अब आंकड़ों में कमी आई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोविड आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 2,81,683 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 4,092 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते दिन 3,78,388 मरीज या तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे