कोरोना योद्धा बनी ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 की महिलाएं, हर रोज खिलाती है अनेक कामगारों को खाना

राजतिलक शर्मा

कहते हैं किसी की मदद करने के लिये संसाधनों से ज्यादा जरूरी है हौसलों का होना। यही साबित कर रही हैं ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 में रहने वाली महिलाएं। जिस दिन ने देश में लॉकडाउन लगा उसी दिन से निरंतर गरीब और असहाय लोगों को सेक्टर के शिव मंदिर के पास खाना खिला रही हैं। उर्मिला, ज्योति, फूलवती, और आराधना सहित सेक्टर की कई महिलाएं मिलकर इस काम को कर रही हैं। इन महिलाओं ने बताया कि हम लोग आपस में मिलकर पैसा जुटाते हैं। उस पैसे से ही हम गरीब और कामगारों को भोजन कर रहे हैं। किसी संस्था से हम किसी भी प्रकार की मदद नहीं ले रहे हैं। आराधना ने बताया कि सेक्टर के लोग भी इस काम में मदद करते हैं। वहीं उर्मिला ने बताया कि हम लोगों को खाना घर जैसा ही खिलाते हैं इसके लिए खाने के मेन्यू को भी चेंज करते रहते हैं। कभी पूरी-सब्जी, कभी कचौरी-सब्जी तो हलवा-पूरी खिलाते हैं. ग्रेटर नोएडा के महामंत्री गजेंद्र दत्त डाबरा ने कहा कि खाना खिलाते समय हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हैं। खाना खिलाने के साथ ही लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं। सोमवार को खाना खिलाने में एडवोकेट जितेंद्र गर्ग, नीरज चौधरी, धर्म कुमार शर्मा, राजकुमार गोयल, अंकुश, लवी चौधरी, अंकुर चौधरी सहित कई लोगों ने मदद की।

About Post Author