कोरोनाकाल: कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, यूपी सरकार को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस फरी नलीमन की बेंच ने योगी सरकार को कांवड़ यात्रा के लिए अनुमति देने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी। मालूम हो, कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के अधिकारियों से बातचीत कर यात्रा की तैयारियां प्रारंभ की जाएं। इसके अलावा कांवड़ियों के लिए आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी। वहीं, योगी ने आदेश दिया है कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि यात्रा के दौरान ज्यादा भींड़ न हो। उधर, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि इस वर्ष राज्य में कांवड़ यात्रा नहीं होगी। कोरोना के मद्देनजर सीएम धामी ने यह फैसला लिया है। उनका मानना है कि पूर्व में कुंभ आयोजन के दौरान सरकार की काफी किरकिरी हो गई थी।

About Post Author