केले के छिलके से भी बढ़ा सकती है खूबसूरती

विटामिन, मिनरल, और प्रोटीन से भरपूर केला स्वस्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह बात तो हम सब जानते ही हैं लेकिन आप में से बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो केले के साथ-साथ उसका छिलका को भी प्रयोग में लाते होंगे। रिसर्च में पता चला है कि केले का छिलका भी उतना ही फायदेमंद होता है, जितना केला होता है। अब केले का छिलका भी आप के लिए वरदान साबित हो सकता है।

3 आँखों के निचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल्स से भी आप केले के छिलके की मदद से छुटकारा पा सकते हैं। केले के छिलके का पेस्ट बनाकर उसमे एलोवेरा जेल मिलाये और आखो के निचे लगाए, सूखने के बाद धो दें।

4 केले के छिलके के फायदे केवल त्वचा तक ही सिमित नहीं हैं। दांतो का पीला पन दूर करने में भी केले का छिलका बहुत उपयोगी साबित होता हैं। रोज़ सुबह केले के छिलके को दांतो पर रगड़े और फिर कुल्ला कर लें।

About Post Author