किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आप पुल बनाइए दीवार नहीं

नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में दो महीने से ज्यादा समय से किसान आंदोलन आज भी जारी है। 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सीमाओं पर कटीली तारों से बैरिकेडिंग कंक्रीट से दीवार, नुकीले सरिए जमीन में गाड़ दिए गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘भारत सरकार, आप पुल बनाइए दीवार नहीं। दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध क्यों। वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी शायराना अंदाज ने कहा है कि सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार, बिछाकर कँटीले तार, कहती है आ करें बात”

About Post Author