काशी में पीएम का संबोधन, सीएम योगी की करी जमकर तारीफ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का आज दौरा किया। इस दौरान पीएम ने काशी को 1,583 करोंड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार योजनाओँ की सौगात दी। इतना ही नहीं, 2022 के यूपी चुनावों में भाजपा की ओर से किसका चेहरा रहेगा इन अटकलों पर भी पूर्णविराम लगा दिया। पीएम ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में करीब 6000 लोगों को संबोधित करते हुए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। साथ ही नेतृत्व परिवर्तन और बड़े फेरबदल जैसी अफवाहों को खारिज करते हुए सीएंम योगी को अगले चुनाव का दावेदार जाहिर किया। बता दें, एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी की कर्मठता और निश्छल भावना से कार्य करने की इच्छाशक्ति की तारीफ की जबकि दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों और विपक्षी दलों पर इशारों-इशारों में जमकर हमला बोला। । उन्होंने कहा, “यहां इच्छा शक्ति और स्वास्थ्य ढांचे के अभाव में छोटे-छोटे संकट भी विकराल हो जाते थे। यह तो बीते 100 सालों में दुनिया पर आई सबसे बड़ी आफत और महामारी है। इसलिए कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं। मैं यूपी में कोरोना वॉरियर्स और इस संकट से निपटने वाली पूरी टीम का आभारी हूं। आप लोगों ने जिस तरह से दिन रात जुटकर काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वह बहुत बड़ी सेवा है’। बता दें, पीएम ने यूपी की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि योगी सरकार में माफिया राज और गुंडा राज खत्म हुआ है। आज हमारी माताओं-बहनों की तरफ कोई नजर उठाने वाला नहीं है और यदि कोई ऐसा कार्य करने की हिमाकत करता है तो कानून से खुद को बचा नहीं सकता। आज यूपी में सरकार भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है। इसलिए आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल रहा है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे