काबुल एयरपोर्ट पर फियादीन हमला, 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 72 लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि गुनाहगारों को बख्सा नहीं जाएगा हम अपने हिसाब से सैनिकों की मौत का बदला लेंगे। बता दें कि अमेरिका ने पहले ही कहा है कि वह अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से बाहर निकाल लेगा। दूसरी तरफ नाटो और जी7 के कई देश अमेरिका के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं। नाटो और जी-7 देशों ने अमेरिका से डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

About Post Author