कांग्रेसियों पर कोरोना का कहर, दिग्विजय समेत दो अन्य हुए संक्रमित

देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना की दूसरी लहर पहले से काफी घातक है। इस बार कोरोना क्या आम क्या खास किसी को अपने कहर से नहीं बख्श रहा। इसी बीच कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तीनों ने ट्वीट कर कोविड-19 से गृसित होने की पुष्टि की है। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है और होम आईसोलेशन में हैं।


मालूम हो, शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा, “आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते”।
वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी आज ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, “मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटाइन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें”।

About Post Author