ऑक्सीजन की कमी से राजस्थान में 10 ने गवांई जान, हरियाणा में संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार उसी दिन करना ज़रूरी

कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिन प्रतिदिन स्थिति भयावह रूप लेती जा रही है। ऐसे में अभी राजस्थान से एक और दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल ऑक्सीजन न मिलने के कारण बीते 24 घंटों में दस मरीज़ अपनी जान गवां चुके हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से चार मरीजों की मौत हो गई। कुछ इस ही तरह कोटा और बीकानेर में ऑक्सीजन संकट के कारण छह मरीजों की जान चली गई। ये स्थिति बेहद चिंताजनक है।
इसी बीच कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संक्रमितों की मौत होने पर उसी दिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाए। कहा जा रहा है ऐसा करने से बाकी लोगों पर संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा।

About Post Author