उत्तराखंड मे डेंगू का कहर,मरीजों की संख्या हजार तक पहुंची, छह लोगों की मौत

उत्तराखंड के देहरादून में डेंगू का प्रकोप इतना बढ़ गया है की मरीजों की संख्या 1000 तक पहुंच गई है और 6 लोग डेंगू के कारण अपनी जान गंवा चुके है। गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अभी तक कुल 1024 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके है जिसमें से 712 देहरादून के है और 286 नैनीताल के है। यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है सरकार गरीब लोगों के उपचार के लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा की सरकारी चिकित्सालयों में मशीने भी नहीं चलती है और दवाईयों की भी बहुत ज्यादा कमी है। ऐसे में लोगो का इलाज कैसे होगा।

About Post Author