इंस्टीट्यूट्स इनोवेशन काउंसिल द्वारा बजट-2021 पर वर्कशॉप, छात्रों ने पूछे कई सवाल

सभी को बजट पेपर पढ़कर मंथन करना चाहिए उसके बाद ही बजट के बारे में धारणा बनानी चाहिए और मंथन के समय अपने राजनैतिक विचारों को हमेशा अलग रखना चाहिए। यह बातें आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, के बीजेएमसी विभाग में इंडियन एक्सप्रेस ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डिजिटल वीडियो हेड, डॉ. दिग्विजय सिंह ने कही। बीजेएमसी विभाग में इंस्टीट्यूट्स इनोवेशन काउंसिल द्वारा बजट-2021 पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजीव शर्मा एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर राजीव शर्मा, पीएनबी मेट लाइफ के ब्रांच मैनेजर, चंद्रकांत गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में कॉलेज की तरफ से बजट 2021 पर एक प्रेजेंटेशन दी गई, जिसमें बजट से जुड़ी सभी छोटी बड़ी घोषणाओं को बताया गया। वहीं आईआईएमट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. अभिन्न बक्षी भटनागर ने भी बजट पर अपने विचार रखे। दूसरी तरफ राजीव शर्मा ने कहा कि देश के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें और टैक्स की चोरी ना करें। इसी के साथ ही पीएनबी मेट लाइफ के ब्रांच मैनेजर चंद्रकांत गुप्ता ने कहा कि बहुत से लोगो को लगता है कि सरकार सब कुछ बेच रही है। पर प्राइवेटाइजेशन का मतलब देश बेचना नहीं है, बल्कि इससे देश का विकास होता है। इस बार के बजट में सरकार ने लंबे समय में लाभकारी होने वाले कामों और योजनाओं पर ध्यान दिया है। वर्कशॉप में आए लोगों ने छात्रों के कई सवालों का जवाब भी दिया। कार्यक्रम के अंत में आईआईएमट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. अभिन्न बक्षी भटनागर और बीजेएसी विभाग के डीन डॉ अनिल कुमार निगम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया और वर्कशाप में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया।

About Post Author

आप चूक गए होंगे