आखिर क्यों लिखते हैं ‘हज़ार’ को अंग्रेजी में ‘K’ ?

अक्सर जब हम ‘मिलियन’ और ‘बिलियन’ को लिखते हैं तो शार्टफॉर्म मं रिप्रेसेन्ट करने के लिए ‘M’ और ‘B’ लिखते हैं, पर जब हमें थाउजेंड(Thousand) लिखना होता है तो हम ‘T’ ना लिखकर ‘K’ लिखते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है। दरसअल ‘हज़ार’ के लिए ग्रीक भाषा में ‘चिलिओई’ शब्द का प्रयोग किया जाता था, लेकिन बदलते समय के साथ हज़ार को ‘किलोई’ या फिर ‘किलो’ बोला जाने लगा, और जब भी किलोग्राम, किलोलीटर या किलोमीटर लिखते हैं तो 1000 संख्या को दर्शाते हैं। यही वजह है की हज़ार के लिए हम T का प्रयोग ना करके ‘K’ का प्रयोग करते हैं। सोशल मीडिया पर जब किसी वीडियो में हजार व्यूज़ आते हैं या किसी के भी हज़ार फैंस/फॉलोअर्स दिखते हैं तो उसे ‘K’ में दर्शाया जाता है। किलो शब्द का प्रयोग 1000 संख्या के लिए तकनीकी भाषा में भी किया जाता है। जैसे किलोबाइट,किलोजूल।

About Post Author

आप चूक गए होंगे