आईआईएमटी कॉलेज के 125 छात्रों का मल्टिनेशनल कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट द्वारा चयन

कॉलेज

शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में ओपन कैम्पस प्लैसमेंट ड्राइव का सोमवार के दिन आयोजन किया गया। प्लैसमेंट ड्राइव में देश की कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया। एमबीए, बीबीए, डी फार्मा, बी फार्मा, बीसीए, और बीकॉम के 170 छात्र और छात्राओं ने साक्षात्कार के लिए आवेदन किया। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर अभिन्न बख्सी भटनागर ने कहा कि एनआईआईटी और वी वेल रेमीडाइस प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कंपनी अधिकृत अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने हाई स्कूल सहित सभी डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट के ओरिजनल और फोटो कापी लेकर रोजगार मेले में पंजीकरण किया। कॉलेज के प्लेसमेंट हेड अनुराग मलिक ने बताया कि मार्केटिंग डेवलपमेंट ऑफिसर, एरिया सेल्स मैनेजर, सिक्योरिटी कम चीफ एग्जीक्यूटिव, मैनेजर पर्सनल असिस्टेंट डायरेक्टर, टेरिटरी बिजनेस मैनेजर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जैसे पदों के लिए 125 छात्रों और छात्राओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए गए। वहीं प्लेसमेंट एजुकेटिव मोनिका सिंह ने कहा कि समय-समय पर कॉलेज में प्लैसमेंट ड्राइव के माध्यम से युवा वर्ग को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते रहे हैं और आने वाले दिनों में एक बार फिर से नौकरी के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे