आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क

कोविड-19 संक्रमण का असर कम होते ही लोगों की लापरवाही भी बढ़ गई है। दुकानों से लेकर घर के बाहर निकल रहे ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। नियमों का पालन करना पूरी तरह से भूल गए हैं। वहीं जो लोग मास्क लगा रहे है वह उनके गले में लटका हुआ रहता है। इसी को देखते हुए आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने बुधवार को कॉलेज से लेकर शहर के कई चौराहों तक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और खाद्ध सामग्री जैसे दाल, चावल आटा, तेल, और मिर्च मसाले बांटे।

साथ ही कॉलेज की फैक्लटी ने लोगों को नियमों की जानकारी देते हुए उसके प्रति गंभीर होने को भी कहा, वहीं कोरोना का टीका लगाने के प्रति भी जागरूक किया गया। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉयरेक्टर डॉ. मल्लिकाअर्जुन बी.पी ने कहा कि लोग कहीं भी आए-जाएं तो मास्क जरूर लगाए। सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगाएं और किसी प्रकार के अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दें। इस मौके पर डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ.सार्थक भट्टाचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक नाथ शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर ललित राणा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

About Post Author