अलीगढ़ में बढ़ रहा नशे का कारोबार, गिरफ्त में आ रहे कई युवा

तालों के लिए विख्यात अलीगढ़ जिला अब नशे के कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। हाल यह है कि नशे की गिरफ्त में यहां के युवाओं की संख्या अच्छी खासी है। तस्करी कर लाए जाने वाले चरस, गांजा, डायजापामा, डोडा पाउडर, स्मैक व शराब के कई बड़े मामलों का यहां पुलिस द्वारा खुलासा किया जा चुका है। अलीगढ़ के अलावा एनसीआर के जिलों में भी इन मादक पदार्थों की बेखौफ सप्लाई की जा रही है। हालांकि पुलिस ने नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज़ कर दिया है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने बीते कुछ समय में करीब 410 स्थानों पर चेकिंग व छापेमारी की है जिसमें पुलिस के हाथों 3200 किलो गांजा, 120 किलो नशीला पाउडर, 10 किलो डोडा पाउडर लगा है। इसके अलावा पुलिस ने कई वाहन भी जब्त किए हैं। बता दें, अब तक करीब 400 छोटे-बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About Post Author