अमेरिकन कंपनी वॉलमार्ट की कहानी

वॉलमार्ट स्टोर्स इंकॉर्पोरेशन एक अमेरिकन कंपनी हैं, इसकी स्थापना 1962 में आर्क प्रांत के रोजर्स में सैम वॉलटन ने की थी।

वॉलमार्ट अब दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बन चुकी है, ये दुनिया की नामवर कंपनी हैं, जिसमें खानपान की वस्तुओं का विक्रय होता है। इसके कारोबार की सालाना कीमत 21 लाख करोड़ रूपये से भी अधिक है, जो विश्व की 23वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी के समान है।
वॉलमार्ट को एक डिस्काउंट स्टोर के रूप मे खोला गया था। सैम वॉलटन को उस वक्त इस बात का ज्ञान भी नहीं होगा कि आज उनका छोटा सा स्टोर कल की बहुत बड़ी रिटेल कंपनी में तब्दील हो जाएगा और अपने इस कारोबार में बहुत सफलता मिलेगी।
बता दें कि, अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट भारत में तेजी से अपना कारोबार फैला रही है, और अब तक देश के 9 राज्यों में इसके 21 होलसेल स्टोर हैं।

About Post Author