अभिषेक की फिल्म ‘गुरू’ को रिलीज हुए 14 साल पूरे, अमिताभ ने बेटे के काम को किया याद

फिल्म ‘गुरू’ के 14 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अभिषेक के फैंनपेज द्वारा ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की गई है जिसमें फिल्म की क्लिपिंग्स को जोड़कर एक वीडियो बनाई गई है, साथ में पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए यह भी लिखा कि वो अभिषेक की इस फिल्म को 100 बार देख सकते हैं। अमिताभ बच्चन ने भी अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैनपेज द्वारा बनाई गई विडियो रिट्वीट करते हुए फिल्म गुरू और अभिषेक दोनों की जमकर तारीफ की। उन्होंने तारीफों की पुल बांधते हुए लिखा कि हां ‘गुरू’ वाकई एक शानदार फिल्म और अभिषेक भी अदभुत थे और यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बॉक्स ऑफिस पर हर साल कई ऐसी फिल्में रिलीज होती हैं जो साल दर साल दर्शको द्वारा भुलाई नहीं जाती। ऐसे ही दर्शकों के ज़हन में घर बना गई है फिल्म ‘गुरू’ जिसको रिलीज हुए पूरे 14 साल हो गए हैं। इस फिल्म के मुख्य किरदार में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक बच्चन साथ ही उन्की पत्नि व लोकप्रिय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया था। इनके अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, विद्या बालन और माधवन भी मुख्य किरदार के रुप में नजर आए थे। अभिषेक के अभिनय को इस फिल्म में सबके द्वारा बहुत सराहा गया। 14 साल के बाद भी ये फिल्म लोगों के दिलों में जिंदा है।

About Post Author