Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सोनम कपूर ने बेबी बंप का करवाया फोटोशूट

प्रिया बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आंनद आहूजा के घर कुछ महीनों में एक नन्हा मेहमान आने वाला हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। वहीं अब ये दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। बता दे की सोनम कपूर करीब 4 महीनें की गर्भवती है और हाल ही में उन्होने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सोनम बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने  अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट के लिए पोज दिया। सोनम कपूर  ने इन तस्वीरो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमे वह पति आनंद के गोद में लेटी हुई है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं।

इससे पहले भी सोनम के प्रेगनेंट होने की खबरें आ चुकी है, लेकिन एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए इसे अफवाह करार दिया था। सोनम अपनी शादीशुदा जिंदगी मे बहुत खुश है। और अक्सर पति आनंद अहूजा के साथ तस्वीरे शेयर करती रहती है। सोनम कपूर ने फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। आनंद अहुजा यह नाम कुछ सालों तक कोई नही जानता था। लेकिन आज इस नाम को पूरी दुनिया जानती है। यह चर्चा में उस वक्त आये जब इनका रिलेशन सोनम के साथ बना।

दरअसल, सोनम कपूर की शादी 8 मई 2018 को आनंद अहूजा से हुई थी। जो की एक दिल्ली अधारित फैंशन कंपनी के सीईओ हैं। सूत्रों की माने तो सोनम कपूर की एक्टिंग करियर अच्छी न चलने के वजह से वह काफी समय से फिल्म जगत से बाहर है और अपने पति के बिजनेस को संभालने मे उनकी मदद करती हैं। फोटोशूट के दौरान सोनम ने अबू जानी संदीप खोसला की वाइट ड्रेस में किसी अप्सरा की तरह नजर आ रही हैं। इसके साथ ही सोनम ने हैवी नेकलेस और इयरिंग पहना है।

ये भी पढ़ें-https://iimtnews.com/8-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%b0/

Exit mobile version