बढ़ते कोरोना मामलों पर कानून यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने जताई चिंता, बोले- ध्यान न दिए जाने पर लखनऊ में लग सकता है लॉकडॉउन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। रोजाना बढ़ते संक्रमण के मामलों से राजधानी लखनऊ जूझ रही है। ऐसे में राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना महामारी पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर हालातों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा, अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। वहीं, उन्होंने यूपी में हो रही कोरोना की जांच पर लिखा कि निजी अस्पतालों में जांच बंद हो गई है, जो बेहद गलत है। शहर में इस वक्त 17 हजार कोविड किटों की जरुरत है, लेकिन 10 हजार ही मिल रही हैं। आगे कानून मंत्री ने लिखा, स्वास्थ्य अधिकारियों के दफ्तर में फोन नहीं उठाया जाता।
गौरतलब है, यूपी में बीते 24 घंटों में 13685 नए कोरना संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 72 संक्रमितों ने दम तोड़ा। वहीं, सूबे में इस वक्त कोरोना के कुल 81576 एक्टिव मामले हैं।