पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में वामपंथी और कांग्रेस का बंगाल बंद, रेल और सड़क मार्ग जाम

इस साल पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों से पहले राज्य में सभी दलों की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनावी तैयारियों को देखते हुए कल लेफ्ट फ्रंट के छात्रों और नौजवानों ने कोलकाता के नबन्ना में बेरोजगारी के खिलाफ मार्च निकाला। लेफ्ट पार्टी का आरोप है कि मार्च के दौरान पुलिस ने लाठी और केनन का कार्यकर्ताओं पर प्रयोग किया। इसी के विरोध में वामदलों और कांग्रेस पार्टी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन बिमन बोस ने कहा है कि यह बंद सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम को छह बजे तक रहेगा। इसको लेकर वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर सड़कों और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया।

About Post Author

आप चूक गए होंगे