पत्नी का गला रेत खुद को भी किया मौत के हवाले

हरियाणा के भिवानी में एक सफाई कर्मी ने पहले कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गला रेता उसके कुछ समय बाद खुद को मौत के हवाले कर दिया । जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उसने पत्नी की हत्या से पहले अपनी तीन बेटियों को घर के एक कमरे में बंद कर दिया जिसके बाद खुद भी ज़हर निगल लिया। ज़हर खाकर वह घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के पास चला गया, अगले दिन सुबह लोगों ने उसे ट्रैक के किनारे मृत पाया। उसकी पहचान अजीत(35) के नाम से हुई है।
अजीत हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है, उसकी पत्नी अंजू करीब 25 वर्ष की थी। पत्नी के साथ करीब 11 बजे हुए झगड़े के बाद गुस्साए अजीत ने बर्बरता से लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की गर्दन पर कई वार किए। कुल्हाड़ी के हमले से लहूलुहान अंजू ने दम तोड़ दिया । इस हत्याकांड का पता तब लगा जब अजीत का शव सुबह के समय रेलवे ट्रैक पर मिला। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है।