गुड़हल का फूल मंदिरों में बहुत चढ़ाया जाता है लेकिन इसके औषधीय गुण चौंकाने वाले है। इसको नियमित सेवन करने से सैकड़ों बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। विशेषज्ञों की सलाह से इसका सेवन करना चाहिए। बता दें कि इसमें विटामिन सी, ई, और विटामिन बी 6, बी 12 की मात्रा पाई जाती हैं। साथ ही इसमें कैल्सियम, वसा, फाइबर, आयरन, खनिज, एंटी ऑक्सिडेंट, नाइट्रोजन, फास्फोरस, टेटरिक व ऑक्सिलिक एसिड, फ्लेवोनॉयड्स और ग्लाइकोसाइड्स की भरपूर मात्रा मौजूद रहती हैं। आपको बताते चलें कि इसके नियमित सेवन से त्वचा से संबंधित बीमारी, बालों की समस्या, यादाश्त की कमी, खून की कमी, गर्भधारण रोकने में मददगार है। साथ ही मासिक धर्म विकार, सेक्सुअल समस्या, मुंह संबंधी रोग, सिर दर्द, बुखार, खांसी जुकाम, सांस की नली में सूजन, आंखो की समस्या को सदा के लिए दूर करती है। पेट से जुड़ी बीमारी, नक से खून, सुजाक, सफेद दाग, हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और पथरी जैसी बीमारी मिटाई जा सकती हैं। गुड़हल के उपयोगी अंगो में फूल, फूल की कलियां, पत्ते और जड़ हैं।
गुड़हल में छिपी सैकड़ों बीमारी नष्ट करने की क्षमता, नियमित सेवन से कई रोगों में मिलता है आराम
