Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

खराब वायु प्रदुषण के कारण दिल्ली में कल से सभी स्कूल बंद

दिल्ली

दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा ज्यादा प्रदूषित हो गई है। जिसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रदूषण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है। कल यानी शुक्रवार से दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहा है कि प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर यह निर्णय लिया गया है। वैसे स्कूल कब से खुलेंगे इसका फैसला भी नहीं किया गया है।


कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि जब कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों दबाब बनाया जा रहा है। हालांकि कोर्ट को सरकार ने एफिडेविट में बताया था कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं,लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। क्या आपको बच्चों की फिक्र नहीं है। एफिडेविट को लेकर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या उसमें बताया गया है कि कितने युवा प्रदूषण पर जागरुकता का बैनर लेकर सड़क पर खड़े हैं? क्या यह सिर्फ प्रचार के लिए किया जा रहा है? उनके स्वास्थ्य की किसी को चिंता है या नहीं। इस बात पर दिल्ली ने कोर्ट सरकार को कहा कि बैनर लेकर खड़े युवा स्वयंसेवक थे। उसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से कुछ युवाओं ने सड़क किनारे खड़े होकर रेड लाइट पर ‘कार का इंजन बंद’ करने की अपील की थी। और इन पोस्टर्स में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की भी फोटो लगी थी।


गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में आज भी दिवाली के बाद वाली स्थिति ही बनी हुई है। वहीं आज भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज किया गया। वहीं हवा में धुंध जमी हुई है। लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version