कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति श्रीनगर से करेंगे शहीदों को नमन

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्रीनगर से शहीद जवानों को नमन करेंगे। मौसम खराब होने के कारण उनके जोजिला दौरे को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति गुलमर्ग के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में पहुंचकर सैनिकों से बातचीत करेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष 2019 में भी मौसम खराब होने के कारण राष्ट्रपति विजय दिवस में शामिल नहीं हुए थे। उसी वर्ष रविवार के दिन वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 4 दिवसीय दौरे में प्रथम दिन कश्मीर पहुंचे थे। सोमवार को उनको कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगाठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वॉर मेमोरियल में पहुंचना था। मौसम की बदहाली के कारण उपस्थित नहीं हुए थे। फिलहाल अभी राष्ट्रपति उत्तरी कश्मीर के बारामूला पहुंच चुके है। श्रीनगर के डल झील स्थित एसकेआईसीसी में सुबह आयोजित कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। वहीं कारगिल में शहीद जवानों को नमन कर 28 जुलाई बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस बीच कश्मीर घाटी से लेकर श्रीनगर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ और वाटर विंग के जवानों को गश्त के लिए तैनात किया गया है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे