सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी जिला गौतमबुद्धनगर की बैठक, पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बैठक में लिया भाग

भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर की एक बैठक गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की। बैठक में मुख्यातिथि मुख्य वक्ता पूर्व सांसद जिला प्रभारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह सैनी रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज गर्ग ने किया। मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह सैनी ने प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के चार साल बेमिसाल वर्षों में जो नहीं हो पाया वो सब चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार ने कर दिखाया। राज्य में क़ानून व्यवस्था बेहतर हुई महिला सम्मान एवं सशक्तिकरण, उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए भयमुक्त माहौल बीजेपी के सरकार ने दिया है। जिले में जेवर एयरपोर्ट बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर हरीश सिंह, सतेंद्र नागर जिला महामंत्री, दीपक भारद्वाज, मनोज, अमित चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, गोविंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी, गजेन्द्र मावी, सुनील भाटी, जिला मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, सचिन शर्मा, जिला मंत्री सतपाल शर्मा, रिंकू भाटी, गुरूदेव भाटी, विकास चौधरी, योगेश चौधरी, अरुण यादव, महेश शर्मा, जगदीप नागर, संजय भाटी, मनोज भाटी, रबी भदौरिया, अशोक शर्मा, सरफराज़ अली, पवन त्यागी, सोमेश गुप्ता, अमित शर्मा, सरविनदर कपासिया सहित अनेक कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।