शोपियां में आतंकियों से हुई मुठभेड़: तीन आतंकियों की मौत, एक ने किया आत्मसमर्पण

जम्मू कश्मीर के जनपद शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि आतंकी तौसीफ अहमद ने आत्म समर्पण कर दिया। जानकारी के मुताबिक जवानों द्वारा अभी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। बता दें कि मुठभेड़ शोपियां के कनिगाम में शुरू हो गई है और कुछ आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में आ गए हैं। पुलिस के अनुसार अल-बदर के चार नए भर्ती किए हुए स्थानीय आतंकी घेरे में आए हैं। कुछ समय पहले अल बदर गैंग के एक आतंकी गुलजार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। पिछले मार्च के महीने में सोपोर से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जिसमें अल बदर गैंग के डिविजनल कमांडर गनाई ख्वाजा को ढेर कर दिया था। उसके पास से भरी मात्रा में बम बारूद सहित कई हथियार बरामद किए गए थे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे