वैध वीजा पर पाकिस्तान गए सैकड़ों कश्मीरी नहीं लौटे भारत, सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी बनने की आशंका
भारतीय सुरक्षा एजेसियां इस बात को लेकर सतर्क हो गई हैं कि करीब 100 कश्मीरी जो वैध वीजा पर पाकिस्तान गए थे वह अभी तक भारत नहीं आए हैं। दूसरी तरफ जो पड़ोसी मुल्क से वापस घाटी आए उनका कोई सुराग नहीं। एजेंसियों का मानना है कि यह लोग पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इस बात का खुलासा पिछले साल हंदवाड़ा में मारे गए 5 आतंकवादियों में से एक स्थानीय युवक है जो कि वीजा पर पाकिस्तान गया था लेकिन जम्मू-कश्मीर वापस नहीं आया। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक अधिकतर लापता नौजवान मध्यवर्ग से संबंध रखते हैं। पाकिस्तान में कश्मीरी युवाओं को एक हफ्ते में आईईडी बनाना सिखा दिया जाता है। यह लोग अब पड़ोसी मुल्क से संभवत: हथियारों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। एलओसी पर कड़ी निगरानी के चलते पाकिस्तान से इन लोगों को हथियारों की खेप नहीं पहुंच पा रही है।