वायरल हुआ आमिर खान और एली अवराम का अपकमिंग गाना हर फन मौला

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की कोई जाने ना अपकमिंग मूवी का गाना ‘हर फन मौला’ हाल ही में रिलीज होआ है यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं गाने को फैंस द्वारा काफी पसंद किया का रहा है गाने में आमिर खान और आइटम सॉन्ग गर्ल एली अवराम की परफेक्ट केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं दोनों ने अपने अपने हॉट डांस नंबर से गाने में आग लगाई हुई है। रिलीज होने के कुछ ही देर में इस गाने पर 4 लाख से ज्यादा व्यूज गए हैं
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इस गाने के कुछ सीन्स भी लीक हुए थे, जिसके बाद आमिर खान और एली अवराम काफी सुर्खियों में आ गए थे। इस गाने का फर्स्ट लुक का फोटो शेयर करते हुए एली अवराम ने जानकारी दी थी कि ये यह गाना 10 मार्च को रिलीज होगा।