मुंबई में मां ने किया अपनी शादीशुदा बेटी का अपहरण, पुलिस ने पांच घंटे में सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंबई के दहिसर पुलिस थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर एक मां ने अपनी बेटी को किडनैप कर लिया। जिसकी सूचना मिलने के 5 घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। चौकाने वाली बात है कि इस किडनैपिंग में मां के साथ-साथ लड़की की मौसी, ड्राइवर और एक तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल शामिल है। पुलिस ने सभी को पकड़ कर आगे कि कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामला मुंबई के दहिसर पुलिस थाना क्षेत्र के नालासूपारा का है। यहां रहने वाले पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और परिजनों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तुरंत मां को ट्रेक किया तो पांच घंटे के अंदर ही सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस ने बताया है उन्होंने मारिया ने 2019 के अगस्त महीने में कोर्ट में शादी कर ली थी जिसके कारण उसकी मां नाराज चल रही थी। पुलिस ने युवती को उसके पति के हवाले कर दिया है वहीं मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।