मयंक के शतक के पीछे गावस्कर की भविष्यवाणी

मयंक अग्रवाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार,3 दिसबंर से शुरू हो चुका है। वहीं भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के पहली पारी में 6 विकेट खोकर 258 रन पर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ा है। मयंक ने अपनी शानदार पारी को लेकर खुलासा किया कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की सलाह के कारण से वह बड़ी पारी खेलने में सफल हुए।


बता दें ओपनर मयंक अग्रवाल ने 13 पारियों बाद शतकीय पारी खेली हैं। इससे पहले वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के बाद पेलेइंग 11 खिलाड़ियों से बाहर कर दिया था। हालांकि कानपुर टेस्ट मे उन्हें बेहतरीन वापसी की।


मयंक ने बताया कि सुनील गावस्कर सर ने कमेंट्री के दौरान मेरे खराब प्रदर्शन को लेकर कुछ बात की थी। उन्होंने मुझे बैक-लिफ्ट को कम करने की सलाह दी थी। वहीं मयंक ने कहा, ‘सुनील गावस्कर सर ने कहा कि मुझे अपनी पारी की शुरुआत में बल्ले को थोड़ा नीचे रखने पर विचार करना चाहिए। मैं उसे थोड़ा ऊंचा रखता हूं। मैं इतने कम समय में इसमें बदलाव नहीं कर सकता। मैंने उनका वीडियो को देखकर उनके कंधे की स्थिति पर ध्यान दिया। मैंने अपने तरीके में थोड़ा बदलाव किया, जो कारगर साबित हुआ।

‘ मयंक का प्लेइंग 11 सें सिलेक्सन होने के बाद कहा कि, राहुल भाई ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे बताया कि जो मेरे हाथ में हैं, उसे नियंत्रित करें और मैदान पर उतर कर अपना सर्वश्रेष्ठ दें। जब आपको अच्छी शुरुआत मिल जाए तब उसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करो। मुझे जो शुरुआत मिली थी, उसे भुनाने में खुशी है। राहुल भाई की ओर से संदेश बिल्कुल साफ था कि मैं इसे यादगार बनाऊं।’

About Post Author

आप चूक गए होंगे