मंदिर तोड़ने से मना किया तो दलित बुजुर्ग की ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के जनपद विदिशा में सनसनी खेज वारदात ने दिल को दहला दिया हैं। बता दें कि दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग हरप्रसाद की मौत हो गई। घटना कुरवाई थाना क्षेत्र के पीकलोन गांव की हैं। बताते चलें कि दलित समाज ने मिलकर एक मंदिर का निर्माण किया था। रविवार को गांव का निवासी मोहन सिंह दागी अपने ट्रैक्टर को लेकर खेत पर जा रहा था। उसी दौरान मंदिर के पास फेंसिंग औऱ हैंडपंप को उखाड दिया। टीआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि, मंदिर की जगह सरकारी हैं। जानकारी में बताया गया कि बुजुर्ग ने उसको रोकने का प्रयास किया तो दांगी ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जख्मी हरप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मोहन सिंह और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं। मामले की जांच की जा रही हैं।