भारत ने सिडनी टेस्ट को कराया ड्रॉ, मेहमान बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए कंगारू

सिडनी में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच को भारत ने ड्रॉ करा कर आस्ट्रैलिया पर मनो वैज्ञानिक बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को आखिरी पारी में 132 ओवर में 407 रन का टारगेट मिला था। भारतीय टीम ने 131 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। चोट से जूझते हुए हनुमा विहारी ने 161 गेंद में 23 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरे छौर पर अश्विन ने भी विहारी का बखूबी निभाया। अश्विन ने 39 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर 43 ओवर बल्लेबाजी की और इंडिया को सिडनी टेस्ट में हारने से बचा लिया।