बिग बॉस ओटीटी में दिखी राकेश और शमिता की लव केमेस्ट्री, वीडियो वायरल

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापत के प्या रभरे पल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी आए दिन खट्टी-मीठी बहस दर्शकों को बेहद पसंद आती है। हाल ही में शो के दौरान शमिता को नाराज होते देखा गया था, जिसमें राकेश उन्हें मनाते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शमिता को मनाने के लिए पहले तो उनके गाल पर किस किया उसके बाद उन्हें गले लगा लिया। दोनों के इसी अंदाज़ ने लोगों का दिल लूट लिया है। कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए दोनों के प्यार की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस में एक तरफ कुछ के बीच दूरियां तो कुछ के बीच बॉन्डिग बनती नजर आ रही हैं। पिछले दिनों मूस जट्टाना और निशांत को एक साथ देखा गया था। जिस पर फैंस ने अंदाजा लगाया कि उनकी प्रेम कहानी की शुरूआत हो गई है जबकि शमिता और राकेश का रिश्ता काफी मजबूत होता दिख रहा है। उधर, जीशान के अभद्र व्यवहार के चलते पिछले दिनों उन्हें बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद से उनकी पार्टनर दिव्या के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।