देश में बदला मौसम का हाल, तेज़ बारिश से लोगों को मिली राहत

देश में आज एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विज्ञान द्वारा जताई गई आशंका सही साबित हुई है। देश के कई हिस्सों में गुरुवार को लगातार तेज़ बारिश हुई। दिल्ली, यूपी और राज्स्थान समेत अन्य राज्यों में आज मूसलाधार वर्षा हुई जिससे ट्रैफिक की समस्या भी उत्तपन्न हुई। तेज़ बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया जिसके बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद वातावरण में ठंडक पैदी हुई है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।