गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में पश्चिम बंगाल, राजस्थान, और यूपी में कई स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी, दर्जनों लोगों के खिलाफ है एफआईआर दर्ज

गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में सोमवार सुबह सीबीआई ने लखनऊ समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। इसमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, यूपी में लखनऊ के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, सीतापुर, इटावा और आगरा में एक साथ छापेमारी जारी है। की गई। बता दें कि गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य से जुड़ें इंजीनियरों पर दागी कम्पनियों को काम देने, विदेशों से मंहगा समान खरीदने, चैनलाइजेशन के कार्य में घोटाला करने, नेताओं और अधिकारियों के विेदेश दौरे में फिजूलखर्ची करने सहित वित्तीय लेन देन में घोटाला करने और नक्शे के अनुसार कार्य नहीं कराने का आरोप है. इस मामले में 8 इजीनियरों के खिलाफ पुलिस, सीबीआई और ईडी मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. इनमें तत्कालीन चीफ इंजीनियर गोलेश चन्द्र गर्ग, एसएन शर्मा, काजिम अली, शिवमंगल सिंह, कमलेश्वर सिंह, रूप सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव शामिल हैं. यह सभी सिंचाई विभाग के इंजीनियर हैं, जिन पर जांच चल रही है। इसको लेकर सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन विंग ने रिवर फ्रंट घोटाले में करीब दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे