कोविशील्ड की 50 लाख डोज अब ब्रिटेन नहीं भेज सकेगा सीरम इंस्टीट्यूट, केंद्र सरकार ने लगाई रोक
भारत में कोविडशील्ड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के द्वारा वैक्सीन के 50 लाख डोज ब्रिटेन भेजने पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। अब इन वैक्सीन्स का
इस्तेमाल भारत में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण में होगा। देश में चल रही वैक्सीन कि किल्लत का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव और कई दौर की बातचीत के बावजूद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ब्रिटेन को 50 लाख डोज निर्यात करने की मांग ठुकरा दी।
सीरम इंस्टीट्यूट के सरकार एवं नियामकीय मामलों के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुमति मांगी थी, जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को ये डोज आवंटित करने का फैसला किया है।