आयुष्मान की ड्रीम गर्ल ने दर्शकों में मचाई धूम

आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुशरत की स्टारर मूवी ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर और प्रोमो ने फैंस में धूम मचा दी थी आयुष्मान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।

ट्रेलर देखने के बाद लोगों में आयुष्मान खुराना के फनी लुक को देखने को लेकर काफी उत्साह था।इस फिल्म में आयुष्मान अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म सिनेमघरों में 13 सितंबर को रिलीज हुई है। रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है।
फ़िल्म के गाने भी दर्शकों को पसंद आ रही है।

मीत ब्रदर्स ने फिल्म के गानों में अपना अलग टैलेंट दिखाया है। फिल्म की कहानी करम नाम के एक लड़के की है जो जो अपने गली मुहल्ले के नुक्कड़ नाटक और रामलीला में लड़की का किरदार निभात है। और पूजा बनकर महिला की आवाज में बात कर लोगो को भ्रमित करता है। बाकी कहानी तो फिल्म के चुटकुले, और आयुष्मान और नुसरत कि एक्टिंग में है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे