आज भारत में लांच होगा मोटो ई7, कीमत रहेगी 10,000 से कम

आज भारत में मोटो अपना ई सीरीज का फोन मोटो ई7 पावर लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन के टीजर को फ्लिपकार्ट पर काफी दिनों से दिखाया जा रहा था। इस फोन की कीमत 10,000 से कम रखी गई है। फोन में एचडी+ डिस्प्ले के साथ – साथ 5000 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। फोन की डिस्प्ले वाटरड्रॉप स्टाइल की है।
फोन में स्टॉक एंड्रॉयड का फीचर होगा जो कि मोटो के सभी फोनों में मौजूद होता हैं। डिस्प्ले 6.5 इंच की होगी। साथ ही स्मार्टफोन में प्रोसेसर ऑक्टाकोर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1 टी बी तक बढ़ाया जा सकता है। यूएसबी चार्जर टाइप सी पोर्ट का होगा।
यह फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसको आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है। साथ ही फ्लिपकार्ट ने इस फोन के लिया अलग से एक पोर्टल बनाया है जहां इस फोन की जानकारी दी जाएगी। मोटो ई7 पावर ई सीरीज का अगला स्मार्टफोन है जिससे पहले मोटो ई7 प्लस को सितंबर में लॉन्च किया गया था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे