अक्षयकुमार की फिल्म सूर्यवंशी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, 100 करोड़ से भी ज्यादा का है फिल्म का बजट

अक्षय कुमार कल ही कोरोना को मात देकर अस्पताल से लौटे हैं। अब उनकी सबसे बड़ी चिंता इस वक्त फिल्म सूर्यवंशी को लेकर हैl यह फिल्म रिलीज के लिए पिछले एक साल से तैयार है लेकिन कोरोना ने इसे एक साल से भी ज्यादा समय के लिए क्वारंटीन कर दिया है। पिछले एक साल से रिलीज के डेट नहीं मिल पा रही है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब सूर्यवंशी के मेकर्स जिनमें रोहित शेट्टी और करण जौहर जैसे बड़े नाम शामिल हैंl मन बना रहे हैं कि इस फिल्म को अब रिलीज कर ही दिया जाए। जानकारी के अनुसार इस फिल्म को ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है लेकिन नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार पर नहीं
सूर्यवंशी का बजट सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और इसमें अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ जैसे सुपरस्टार्स हैं. जाहिर है इनकी फीस जोड़ ली जाए तो बजट अकेला सौ करोड़ से ऊपर चला जाएगा और फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट अलग से क्योंकि रोहित शेट्टी ने ये फिल्म बनाई है. रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में महंगी कारों को उड़ाने के लिए मशहूर हैं तो एक्शन बजट भी ज्यादा है. ऐसे में बजट की भरपाई कैसे हो. उसके लिए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यू के हिसाब से रिलीज करने की तैयारी हो रही है. अगर आपको अपने टीवी या मोबाइल पर फिल्म देखनी है तो आपको इस फिल्म का अलग से पैसा चुकाना होगा तभी इसे देख पाएंगेl