ग्रेटर नोएडा में सीएनजी भरवाने को लेकर युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) शहर के खेड़ा चौगानपुर में दबंगों ने सीएनजी भरवाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। दरअसल लोनी के रिसतल का रहने वाला अमन कसाना अपनी बुआ के घर खेड़ा चौगानपुर आया हुआ था। सोमवार को वह अपने परिवार के साथ चौगानपुर से रिसतल के लिए जा रहा था। रास्ते में चौगानपुर के पंप से वह अपनी कार में सीएनजी भरवाने लगा। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने सीएनजी भरवाने के लिए अपनी कार अमन कसाना की गाड़ी के आगे लगा दी। इसी बात को लेकर लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि कार सवार और अमन कसाना की बीच में गाली-गलौज होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी अमन कसाना को देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। जैसे ही अमन अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के रास्ते में पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी कार रोककर उस पर डंडों से हमला कर दिया और लहूलुहान अवस्था में छोड़ कर भाग गए।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज दो दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कुमार का कहना है कि सीएनजी भरवाने को लेकर रिसतल के रहने वाले अमन कसाना का विवाद अजय पुत्र संजय से विवाद हो गया। झगड़े के बाद अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त होने वाला खून से सना डंडे को भी जब्त किया गया है। तीसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।