Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में महिला की मौत, पति और बच्चे की हालत गंभीर

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में महिला की मौत

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में महिला की मौत

पांच दिन पहले गौतमबुद्धनगर के दनकौर इलाके में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक कार ट्रक के पीछे से घुस गई थी। इस हादसे में तीन लोग सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कर दिया था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं महिला के बच्चे और उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि हरियाणा के पलवल जिले के देवली गांव के रहने वाले दीपक मंगलवार को कार में सवार होकर मेरठ की तरफ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जा रहे थे। उस समय उनके साथ उनकी पत्नी नीरज और ढ़ाई साल का मासूम बच्चा कार में सवार था। दीपक की कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक मार दिए जिस कारण कार ट्रक के पीछे घुस गई दीपक और उसकी पत्नी, बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए। इस भीषण हादसे में दीपक और उसकी पत्नी नीरज और बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार रात महिला नीरज की मौत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हर महीने कई भीषण हादसे होते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी एक्सप्रेस-वे पर कई जगह कैमरे लगे हैं। उनको चालू नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर लगे केमरे अक्सर खराब रहते है जिस कारण गाड़ी की स्पीड कितनी है इसका पता नहीं चल पाता और हादसा करने के बाद ड्राइवर मौके से भाग जाते हैं। पिछले महीने ऐसे कई हादसे हुए है जिसमेंवाहन की भी जानकारी नहीं हो पाई है कि किस वाहन से हादसे को अंजाम दिया गया है। दनकौर कोतवाल प्रभारी  संजय सिंह का कहना है कि महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की तरफ से इस संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version