Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

2047 तक भारत को नशा मुक्त कर देंगेः गृह मंत्री अमित शाह

काजल पाल। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत को लेकर कहा है कि 2047 में भारत को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे। दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नशे के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम 2047 तक नशा मुक्त भारत बनाएंगे। यह आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही खुशी की बात होगी कि देश नशा मुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के पूर्ण नेटवर्क पर छापा मारने के लिए सारी योजनाएं बना ली गई है । शाह ने सम्मेलन में कहा कि यदि सभी एजेंसियां गठित (नारकोटिक्स टास्क फोर्स) यदि दृढ़ निश्चय व संकल्प के साथ एकजुट होकर कार्य करें तो वो दिन दूर नहीं होगा जब भारत नशा मुक्त हो जाएगा। शाह ने कहा कि एक नशा ,मनुष्य के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है । ड्रग्स का व्यापार करने वाले कारोबारी अक्सर युवा पीढ़ी को शिकार बनाते हैं। जिससे देश की सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने का कार्य कर सकें। ऐसे में हमारा प्रथम कार्य बनता है कि हम सब को एकजुट होकर नशा को पूरी तरह से नष्ट करना होगा। शाह ने कहा इन 8 वर्षों में तकरीबन 22 हजार करोड रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है ।उन्होंने कहा कि नशा करने वाला तो पीड़ित होता है ,असल में अपराधी तो कोई और ही होता है। अपराधी कारोबारी होते हैं जो ड्रग्स का कारोबार करते है ऐसे में कारोबारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए व युवा पीढी को सर्तक करना चाहिए। भारत को नशा मुक्त देश बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे हम भारत को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जा सके और युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन की ओर ले जाने में एक दम सक्षम हो सकें।

Exit mobile version