Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जब केदारनाथ के धाम खुले‌, तो पूरी घाटी में महादेव के जयकारे गूंजे

पलक डोबरियाल। मंगलवार को 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। मंगलवार को सुबह 6:20 पर वैदिक मंत्रोच्चार व परंपरा अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए है और हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। केदारनाथ धाम भव्य पुष्प से सजा रखा है। चारों और बर्फ की चादर नजर आ रही है, जो देखने में अत्यंत आकर्षक है। केदारनाथ की यात्रा करने काफी श्रद्धालु आ रखे हैं और काफी हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है। जो एकदम आंखों को छू लेता है। इसी के साथ एक सुंदर दृश्य भी देखने को मिला जब आर्मी बैंड की धुनों के साथ केदारनाथ में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। और साथ में ही इस दौरान उत्तराखंड के सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ में मौजूद थे। धामी ने सारी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन भी किया। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति चल विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर पहुंची। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी केदार बाबा का आशीर्वाद लेने व भव्य मंदिर को देखकर काफी उत्साहित नजर आए। बाबा केदारनाथ का धाम 23 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। केदारनाथ का मौसम बर्फबारी वाला हो रहा है । इसके कारण थोड़ी कठिन यात्रा व मुश्किलें बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसी वजह से केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन फिलहाल बंद है।

Exit mobile version