Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

क्या होगा सरकार का तेल उत्पाद को लेकर नया प्लान

तेल उत्पाद

तेल उत्पाद

  सरकार के द्वारा विगत समय दी गई राहत से आम आदमी ने कुछ राहत भरी सांस ली थी। दरअसल कुछ दिनों से राहत यह भी है कि तेल कंपनियों ने रेटों में बढ़ोत्तरी नहीं की है। हालांकि कई राज्यों में पेट्रोल 100 और डीजल 89 के पार बना हुआ है। जानिए आखिर आज किस राज्य में क्या होगी कीमत? देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, उत्तर प्रदेश के शहरों की रेट लिस्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 और डीजल 86.80,  दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 95.73 और डीजल 87.21,   मेरठ शहर में पेट्रोल 95.17 और डीजल 86.68, गोरखपुर में पेट्रोल 95.48 और डीजल 87.00  और कानपुर- पेट्रोल 94.97 और डीजल 86.49  रुपये प्रति लीटर निर्धारित किए गए है। इसके अलावा पंजाब में नई रेट लिस्ट में चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 और डीजल 80.90,  अमृतसर में पेट्रोल 95.63 और डीजल 84.42,  जालंधर में पेट्रोल 95.16 और डीजल 83.98, पठानकोट में पेट्रोल 95.98 और डीजल 84.76, पटियाला में पेट्रोल 95.01 औऱ 83.82 जारी हुए है।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को कम करने के लिए सरकार नया प्लान तैयार कर रही है। भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बैठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से तेल की निकासी की योजना पर काम कर रहा है। खनिज तेल उत्पाद कॉर्पोरेट की अधिक जानकारी औ शिकायत के लिए 9224992249, 9222201122, 9223112222 में मिस्ड या एसएमएस भेजकर ले सकते है।   

Exit mobile version