Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सर्दियों में गुलाबी होठ का क्या है राज करें ट्राई घरेलू उपाय

सर्दियों में गुलाबी होठ का क्या है राज

सर्दियों में गुलाबी होठ का क्या है राज

सर्दी के मौसम में सबसे ज्याकदा परेशानी स्कीेन से संबंधित होती है। किसी को ड्राई स्किन तो किसी को होठ फटने की समस्याा होती है। आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खें बताएंगे, जिससे ड्राई लिप्सज से छुटकारा पा सकते हैं और इन टिप्सय से आपके होठ गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे। इसके लिए बस आपको रोजाना घर में ही 2 से 3 चीजों को नियमित सही तरीके से फॉलो होगा। यदि आप ऐसा करेंगे। तो आपकी रूखे फटे होठ सही हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं किस तरह अपने होठों को मुलायम और खूबसूरत बना सकते है…सर्दी में यदि आपके होठ ज्यादा रूखे हो जाते हैं तो आप घर में रखे शहद से इन्हेंए नरम और सॉफ्ट बना सकते हैं। इसके लिए आपको रोजाना अपनी उंगलियों की मदद से होठों पर शहद की मसाज करनी होगी। बता दें कि शहद में एंटी बैक्टीदरियल और सेप्टिक वाले गुण होते हैं, जो की घाव और फटे होठों को भरने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता हैं। यूं तो एलोवेरा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं। इससे शरीर से जुड़ी कई समस्यादओं में फायदा मिलता है। यदि आप ठंड में रोजाना एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अपने होठों पर करते हैं। तो आपके होठ काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएंगे। इससे आपके होठों को ब्लैकनेस भी गायब हो जायेगी। तो रोजाना नियमित रूप से ठंड में अपने होठों पर एलोवेरा जेल से मसाज करें। अगर आपके होठ ज्यादा फट रहे हैं, तो आप रोजाना गुलाब के पत्ते और दूध से बने पेस्ट का इस्ते्माल भी होंठ को मुलायम करने के लिए कर सकते है। इससे बहुत जल्द आपके होठ काफी अच्छे सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएंगे। पेस्टे को बनाने के लिए गुलाब के पत्ते करे दूध में कुछ समय रख दें। इसके बाद इन पत्तों को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। फिर रोजाना इसको अपने होंठों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो इसको आप रात में लगकर भी छोड़ सकते है। फिर सुबह उठते ही नॉर्मल पानी से अच्छे से धो लें। इससे होठ एकदम कोमल और गुलाबी दिखेंगे।

Exit mobile version